बजट में खाली रह गई आबकारी मंत्री के जिले की झोली, मायूस हुई मैनपुरी

सार


प्रदेश सरकार ने बजट में कैंसर संस्थान के लिए 187 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जिले में बनाई गई कैंसर यूनिट पर ध्यान नहीं
दिया गया है

 

विस्तार


योगी सरकार का चौथा बजट मंगलवार को पेश हुआ। बजट में सीधे तौर पर मैनपुरी को कोई सौगात नहीं दी गई है। मेडिकल कॉलेज के लिए भी बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। न ही उद्योग की सौगात मैनपुरी को दी गई है। कुल मिलाकर बजट में मैनपुरी की झोली खाली रह गई है।